
देहरादून: उत्तराखंड के पुलिस विभाग में प्रमोशन और तबादलों की सूची जारी की गई है। आदेश में कहा गया है कि चयन वर्ष 2023 24 और चयन वर्ष 2024 25 के अंतर्गत उप निरीक्षक नागरिक पुलिस से निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर 82 पदोन्नतियां दी गई हैं।
पुलिस महानिदेश कार्मिक, उत्तराखंड द्वारा जारी आदेश में पदोन्नत अथवा स्थानांतरित किये गए नागरिक पुलिस निरीक्षक को तत्काल कार्य मुक्त करने हेतु आदेश दिए गए हैं, ताकि नई जगह तैनाती ली जा सके। दारोगा से इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किए गए अधिकारियों को इसके साथ ही नई तैनाती मिल गई है। यह लिस्ट देखिए..