24.3 C
Dehradun
Wednesday, July 2, 2025
Google search engine
Home उत्तराखंड फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा उत्तराखंड में श्री पंकज मेसोंन का प्रेसीडेंट पद पर चयन : जल्द ही जनपद स्तरीय इकाइयों का गठन होगा

फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा उत्तराखंड में श्री पंकज मेसोंन का प्रेसीडेंट पद पर चयन : जल्द ही जनपद स्तरीय इकाइयों का गठन होगा

0
फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा उत्तराखंड में श्री पंकज मेसोंन का प्रेसीडेंट पद पर चयन : जल्द ही जनपद स्तरीय इकाइयों का गठन होगा

जून 2025 में फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के पुनर्गठन के साथ ही अखिल भारतीय कार्यकारिणी ने सर्व सहमति से उत्तराखंड राज्य मे “फेडरैशन के प्रतिनिधित्व” के लिए उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष के रूप मे श्री पंकज मेंसोन जी को नियुक्त किया।

ज्ञात होगा की फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल ( सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत), समस्त भारत के कारोबारियों के विभिन्न संगठनों की एक शीर्ष संस्था है । इसका एकमात्र उदेश्य देशभर के विभिन्न व्यापारी संगठनो को एक छत के नीचे लाना है ताकि सामूहिक शक्ति से व्यापारीक हितों की रक्षा की जा सके। और अब “फेडरैशन” उत्तराखंड राज्य के अधिकतम व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं के हित में संस्थागत प्रतिबद्धता से कार्य करने के लिए उत्तराखंड में अध्यक्ष के रूप श्री पंकज मेंसोन की नियुक्ति के साथ ही जिला इकाइयों के गठन के शरुआत करने वाली है।

श्री राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष ने जानकारी देते हुवे बताया की “फेडरेशन” के राष्ट्रीय शीर्ष पदाधिकारी पूर्णकालिक राष्ट्रीय प्रेसीडेंट श्री सुशील पोद्दार जी व राष्ट्रीय महासचिव श्री आर के गौड़ जी द्वारा श्री पंकज मेंसोन के राज्य के मानद अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर बधाई देते हुवे विश्वास जताया की श्री पंकज मेंसोन अपनी पूरी क्षमता से फेडरेशन के हित में कार्य समन्वय बनाए रखेंगे। इस दौरान यह व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई की इस नियुक्ति के साथ ही “मानद अध्यक्ष जी” द्वारा जल्द ही पूरे राज्य में “जिला इकाइयों” का गठन प्रमुखता से करने की शुरुआत की जाएंगी।

इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष पंकज मेंसोन ने फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल का धन्यवाद करते हुए फेडरेशन से आए हुए प्रतिनिधि के तौर पर श्री राजेश्वर पैन्यूली जी का भी धन्यवाद प्रेषित किया। ओर राज्य के व्यापारियों की समस्याओं को बताते हुए ओर उनकी समस्त समस्याओं को हल करने के लिए जो भी प्रयास जरूरी होंगे किए जाएंगे एवं राज्य सरकार से व्यापारिक आयोग गठन की भी मांग की जाएगी ताकि आयोग द्वारा राज्य के व्यापारियों की समस्याओं को सीधा सरकार तक पहुंचाने का काम हो सके। ओर व्यापारी वर्ग कही भी अपने आप को ठगा सा महसूस न करे और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि राज्य में अगर व्यापारियों को कोई भी समस्या होंगी तो उन्हें फेडरेशन के माध्यम से केंद्र सरकार तक पहुंचाने का भी काम किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द व्यापारी इन विकट समस्याओं से निजात पा सके।

इस अवसर पर सुशील अग्रवाल, शेखर फुलारा, विनय नागपाल, पंकज डीढ़ान, रवि मल्होत्रा, पुनीत सहगल, सुमित कोहली, दिव्य सेठी, मनीष फुलारा, मनीष मोनी, संतोख सिंह, अशोक अग्रवाल, जसपाल छाबड़ा, नरेंद्र छाबड़ा, त्रिवेश खुराना, हरमीत जयसवाल, रजत गुप्ता, भुवन पालीवाल,
अजय गुजराल, माननी विज, सांभा, शुभम गुलाटी, आनंद गर्ग, हार्दिक परूथी, केवल कुमार, संदीप घई, दीपू नागपाल, निशि कुकरेजा, हेम रस्तोगी, अमरदीप सिंह अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here