प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ,हर रोज सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही है तो वही अभी ताजा मामला चंपावत जिले से आ रहा है। जहां एक मैच वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसके कारण भीषण हादसा हो गया बताया जा रहा है कि इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है,कि यहां सड़क दुर्घटना एनएच 9 पर अल्मोड़ा के निकट हुआ है तो वहीं गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है इस दर्दनाक हादसे में एक 4 साल के मासूम की भी घायल होने की खबर है वही जानकारी के मुताबिक वाहन में करीब 7 लोग सवार थे। जिनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई इस दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं इन घायलों में से 3 लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। तो वहीं घटना इस पर से गुजर रहे लोगों ने तुरंत घटना कीसूचना पुलिस को दी सूचना पर चल्थीचौकी पुलिस और चंपावत की तहसीलदार मौके पर पहुंच गए तो वहीं डीएम ले अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना उधर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेजा गया मृतकों के शवों पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है ।दुर्घटना में अपनी जान गवाने वाले केशवी देवी पत्नी आन सिंह निवासी खटोली मल्ली दीपा देवी पत्नी सूरज कुमार निवासी लड़ा बोरा और हीरा राम पुत्र प्रेम राम निवासी खटोली टल्ली है।