उत्तराखंड: उत्तरकाशी में नदी में कार गिरने से हुआ भीषण हादसा , कार और दो शिक्षक लापता, तलाश जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में रविवार यानि की आज सुबह । यहां एक वेगनआर कार नदी में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया । कार में दो शिक्षक सवार थे। हादसे के बाद से ही कार और दोनों शिक्षक लापता हैं।

वहीं इस हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। तथा राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा तहसील डुण्डा के अंतर्गत देवीधार के निकट भकडा पटवारी चौकी में हुआ जहाँ वेगनआर कार नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि लापता दोनों शिक्षक मांजफ गांव मेंअपने रिश्तेदारों के पास आए थे। रविवार की सुबह वह वापस टिहरी जा रहे थे।तो इसी दौरान यह भीषण हादसा हो गया।और वह इस हादसे के शिकार हो गए।
बताया जा रहा है की कार में दो लोग सवार थे।एक बुद्धिलाल पुत्र बरफू ग्राम डांग जुवा बलड़ियाना टिहरी गढ़वाल उम्र 39 वर्ष जो सरकारी अध्यापक है।
तथा दूसरे बिजेंद्र जोशी पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल उम्र 40 वर्ष जो की ये  सरकारी अध्यापक है।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है और सर्च अभियान जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here