नैनीताल :पहाड़ की सड़कों पर अधिक गति पर वाहन नहीं चलाये जा सकते क्योंकी वहां की सड़के घूमाव दार होती है। कभी भी आगे से कोई भी वाहन आ जाये ये बताना या देखना कभी कभी संभव नहीं होता है। और एक तरफ पहले से खराब सड़कें बरसात के मौसम में और भी जानलेवा साबित हो रही हैं।अभी एक मामला नैनीताल के रामनगर का है। जहां सावल्दे गांव में तेज रफ्तार का जुनून दो युवकों की जान ले डूबा। बता दे की दोनों युवक बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। तभी युवकों की बाइक मोड़ पर पुलिया और खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोर से हुई की हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से कच्ची शराब के पाउच भी पड़े हुए मिले। हादसा गुरुवार की रात को हुआ। कुंभगडार निवासी सूरज कुमार अपने साथी गणेश के साथ ढेला गांव से सावल्दे की तरफ आ रहा था। इस बीच सावल्दे गांव में पुलिया के समीप उनकी बाइक खंभे से जा टकरा गई। हादसे का कारण तेज रफ्तार बाइक ही बताई जा रही है। बाइक की पोल से जोरदार भिड़ंत के पश्चात दोनों बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गए।वहीं मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में जान गंवाने वाला सूरज कुमार 20 वर्षीय का था, जबकि गणेश की उम्र 25 वर्ष है। तेज रफ्तार के जुनून ने दोनों की अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गए। वहीं जैसे ही युवकों की मौत की खबर उनके घर पहुंची, वहां परिजनों में मातम पसर गया। शुक्रवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कच्ची शराब के पाऊच भी बरामद हुए थे । दुर्घटना के समय दोनों युवक मजदूरी कर के घर वापस लौट रहे थे, तभी ये भीषण हादसा हो गया और दोनों की जान चली गयी। फिलहाल पुलिस द्वारा शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया हैं। वहीं मामले की जांच की जा रही है।