उत्तराखंड के देहरादून हरिद्वार रेल रूट पर रायवाला के समीप ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना रात के करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हाथी का बच्चा अंडरपास से होकर रेल ट्रैक को पार कर जंगल की तरफ जा रहा था।इतने में ही ट्रेक पर गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया और मालगाड़ी हाथी के बच्चे को कई मीटर तक अपने साथ घसीटते हुए आगे ले गई । जिससे हाथी की मौत हो गयी। जिसकी सूचना वनविभाग को दी गयी वहीं की सूचना मिलने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अफसर मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद करीब आधा घंटा तक मालगाड़ी ट्रैक पर ही खड़ी रही। वन विभाग को इस घटना की सूचना रेलवे ने दी । आपको बताते चले कि हरिद्वार देहरादून रेल ट्रैक पर मोतीचूर से लेकर कांसरो तक का 10 किमी तक का क्षेत्र बेहद संवेदनशील है। परंपरागत गलियारा होने की वजह से यहां वन्य जीवों की आवाजाही अधिक रहती है। जानवरों की स्वच्छंद आवाजाही में रेल ट्रैक हर बार बाधा बनता है। इस रेल ट्रेक पर ऐसे कई बार इस प्रकार की घटनाये हुई है।