उत्तराखंड। आज गुरुवार को रजिस्टार कार्यालय में आम आदमी पार्टी ने धरना प्रर्दशन किया ।वही आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता योगेंद्र सिंह चौहान ने बताया की समिति को लेकर एक घपला किया गया है। जिस पर आम आदमी पार्टी रजिस्टार कार्यालय से जांच कराने की मांग कर रही है। लेकिन इनकी मांगो की कोई भी सुनवाई नही हो पा रही है। ”आप ” प्रवक्ता योगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आज उनको लगातार इस मुद्दे पर कार्यवाही करते हुए तीन दिन हो चुके है लेकिन हर दिन यहां पर यही बोल दिया जा रहा है, की रजिस्टार महोदय यहां उपस्थित नहीं है औरसाथ ही कोई भी अधिकारी किसी बात को सुनना नही चाहता।साथ ही ”आप ” प्रवक्ता योगेंद्र सिंह चौहान ने बताया की अगर उनकी इस मुद्दे पर सुनवाई नहीं हुई तो उनके द्वारा आगे भी धरना प्रदर्शन किया जायेगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।