30.7 C
Dehradun
Monday, April 14, 2025
Google search engine

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुवाहाटी में भारतीय एथलेटिक्स इतिहास की स्वर्ण परी एवं महिला फर्राटा धाविका हिमा दास को किया सम्मानित

देहरादून 4 सितंबर।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुवाहाटी में भारतीय एथलेटिक्स इतिहास की स्वर्ण परी एवं महिला फर्राटा धाविका हिमा दास को सम्मानित किया साथ ही उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
असम के दो दिवसीय दौरे के दौरान गुवाहाटी में विधानसभा अध्यक्ष ने आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल विजेता एवं विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में 20 दिन में 5 गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय एथलीट हिमा दास से मिलकर उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


अवगत है कि हिमा दास आईएएएफ विश्व अंडर-20 चैम्पियनशिप में किसी भी प्रारूप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं।हिमा ने 2019 में पांच स्वर्ण पदक हासिल किए थे। एथलीट हिमा दास को विगत माह असम पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमा दास युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है, उन्होंने एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर विश्व के पटल पर भारत को गौरवान्वित किया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि हिमा को उनके राज्य में पहुँच कर सम्मानित करना उनके लिए भी गर्व का विषय है। विधानसभा अध्यक्ष ने हिमा दास के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उनके परिजनों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!