उत्तराखंड: कोटद्वार ,दुगड्डा के बीच भूस्खलन से राजमार्ग का कुछ हिस्सा  दरकने से मार्ग बंद

प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-534 कोटद्वार और दुगड्डा के बीच भूस्खलन होने के चलते बंद हो गया है। बताया जा रहा है की रात्रि करीब बारह बजे राजमार्ग का लगभग 50 मीटर हिस्सा खोह नदी में जा समाया । जिससे  सड़क मार्ग बाधित हो गया ,जिस कारण पौड़ी, श्रीनगर, बद्रीनाथ, लैंसडाउन का संपर्क भी कोटद्वार से टूट गया है।

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी यातायात को सुचारु कराने हेतु जुटे हुए हैं। मलबे को हटाने और मार्ग बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। कोटद्वार से दुगड्डा 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। परन्तु मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लोगों को खासा दिखाते हो रही है और लोगों को कोटद्वार पुलिंदा मार्ग से रमणी के रास्ते दुगड्डा तक आ-जा रहे है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here