देहरादून :बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नदी के ज्यादा बहाव से क्षतिग्रस्त हुए रानीपोखरी पुल का वहां जा कर जायजा लिया था और इस दौरान अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर अस्थायी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए थे। जिस पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से यहां वैकल्पिक मार्ग शुरू किया गया था। जिस पर बीती रविवार से यातायात भी शुरू कर दियी गयी थी । दरअसल यह वैकल्पिक मार्ग अब सरकार के लिए गले की फ़ांस बन गया है। क्योंकि यह रानीपोखरी में जाखन नदी के ऊपर बना वैकल्पिक मार्ग का पुल दोबारा बाढ़ में बह गया है।
तो वहीं लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के सहायक अभियंता आरसी कैलखुरा ने बताया कि राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में हो रही अधिक बारिश के कारण जाखन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया। जिसमें लगभग पूरा ही वैकल्पिक मार्ग नदी के ऊपरी क्षेत्र से बाढ़ में बह गया है। सूचना पाकर टीम को मौके पर भेजा गया है। वहीं उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। मौके पर ही विभाग के कर्मचारियों और लेबर देहरादून ऋषिकेश की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को वापस लौटा रहे हैं।
तो वहीं रानी पोखरी के थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि थाने के बैरियर के पास वाहन चालकों को लौटाया जा रहा है। भोगपुर थाना वैकल्पिक मार्ग में विदालना नदी में भी पानी आ गया है। इस कारण इस वैकल्पिक मार्ग पर भी फिलहाल यातायात को रोक दिया गया है।
बता दें की वैकल्पिक मार्ग का करीब 300 मीटर हिस्सा नदी के ऊपर नया बनाया गया था। जो कि अभी आरबीएम से आधार बनाया गया था और इस मार्ग का डामरीकरण कुछ दिनों में होना था। परन्तु जल का स्तर बढ़ने से लगभग पूरा ही वैकल्पिक मार्ग नदी के ऊपरी क्षेत्र से बाढ़ में बह गया है।