पंजाब कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर सामने आई है । इस बार यह नाराजगी बड़े पैमाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी पर खतरा पैदा कर सकती है ।पंजाब गुटबाजी की जो चिंगारी है उसको बुझाने का रास्ता उत्तराखंड से होकर गुजरता है , दरअसल पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत है , हरीश रावत इन दिनों उत्तराखंड में हैं ।हरीश रावत के पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी होने के नाते उनके कंधों पर इस वक्त बड़ी जिम्मेदारी है । पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नाराज चल रहे हैं कई इसी के तहत आज 4 कैबिनेट मंत्री और तीन विधायक देहरादून के एक निजी होटल पहुँचे ।
आनन फानन में हरीश रावत भी उनसे मिलने पहुंचे । वहीं इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि इस तरह की नाराजगी बनी रहती है । राजनीति में यह कोई नई बात नहीं है लेकिन वह नाराज मंत्रियों , विधायकों से बैठकर उनकी बात को सुनेंगे और कोई रास्ता निकाला जाएगा । हरीश रावत ने यह भी कहा की 2022 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा ।