13.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

उत्तराखंड बड़ी खबर : कोटद्वार पुलिस ने 4.4 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा “नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जिला पौड़ी में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ प्रभावी चैकिंग अभियान के चलते निर्देशित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी एसओजी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त आशीष गुप्ता को झूला पुल कोटद्वार के समीप से 4.4 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिस संबन्ध में आरोपी के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बता दें पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही निरंतर जारी है। नशा की रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम एवं कांउन्सलिंग भी की जा रही है। ताकि इससे नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके।

आरोपी का नाम पताः-

आशीष गुप्ता पुत्र चुन्नी लाल गुप्ता निवासी- झूलापुल गाड़ीघाट कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र-25 वर्ष।

बरामद सामग्री :-

4.4 ग्राम अवैध स्मैक

पंजीकृत अभियोगः-

मु0अ0सं0- 191/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम आशीष गुप्ता ।

पुलिस टीमः-

प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट

उ0नि0 श्री विकसित पंवार

कान्स. 333 ना0पु0 फिरोज खान

कान्स. 150 ना0पु0 संतोष

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!