24.4 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

उत्तराखंड बड़ी खबर : प्रेमी निकला पहले से शादीशुदा तो उसके घर पहुंची प्रेमिका, आक्रोश में आकर पाटल से उड़ा दी गर्दन

रुद्रपुर के संजय नगर खेड़ा में ठेकेदार ने पाटल से वार कर प्रेमिका की हत्या कर दी। ठेकेदार के शादीशुदा होने का पता चलने के बाद प्रेमिका परिवार में दखल दे रही थी। बताया जा रहा है कि इस के चलते ठेकेदार तनाव में था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा साथ ही हत्या में प्रयुक्त पाटल को भी कब्जे में ले लिया गया है। बीच बचाव में चोटिल हुई आरोपी की मां का पुलिस ने जिला अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संजयनगर खेड़ा निवासी ठेकेदार किंकर उर्फ भोला मंडल पत्नी बबीता और परिजनों के साथ रहता है। उसका निर्मला गोस्वामी (26) निवासी तामली चंपावत से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों का एक बेटा भी है। निर्मला अपने बेटे के साथ मलिक कॉलोनी में किराए पर रहती थी। किंकर के शादीशुदा होने की जानकारी होने के बाद से महिला का उसके साथ विवाद चल रहा था।
रविवार की शाम निर्मला किंकर के घर पहुंच गई जहां उसका किंकर के साथ झगड़ा हो गया। दोनों के बीच हाथापाई होने लगी तो किंकर की मां आनंदी देवी ने बीच-बचाव की कोशिश की। इससे उसके हाथों में भी चोट आ गई। आवेश में आकर किंकर ने पाटल से निर्मला की गर्दन पर वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर धरासाई हो गयी । इसके बाद भी किंकर ने उस पर कई बार वार किए जिसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद किंकर भाग गया। जबकि कुछ देर बाद में उसे पकड़ लिया गया।
घर में चीखपुकार की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस कोइस घटना की सूचना दी। सूचना पर एसपी सिटी ममता बोहरा, सीओ अमित कुमार, एसओ ट्रांजिट कैंप विनोद फर्त्याल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घर में मौजूद बबीता से मामले की जानकारी ली। इसी बीच किंकर के घर के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को कई बार भीड़ को खदेड़ना पड़ा।
आरोपी किंकर को हत्या में प्रयुक्त पाटल के साथ गिरफ्तार किया गया है। किंकर से बबीता का पांच साल का पुत्र है और मृतका निर्मला का भी छह साल का बेटा है। किंकर ने मृतका से भले ही विवाह नहीं किया था लेकिन प्रेमिका का पूरा खर्च उठाता था। कुछ समय पूर्व मृतका को किंकर के शादीशुदा होने की जानकारी प्राप्त हुई और इसके बाद मृतका लगातार परिवार में दखल दे रही थी। रविवार की शाम इसी विवाद में किंकर ने निर्मला की पाटल से निर्मम हत्या कर दी।

वहीं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि रविवार को बबीता के बेटे का जन्मदिन था। शाम के समय जन्मदिन की तैयारी चल रही थीं। इसी बीच, निर्मला वहां पहुंच गई और उसका किंकर से विवाद हो गया। निर्मला का कहना था कि वह परेशान है और किंकर उसे घर में नहीं बुलाता है। विवाद बढ़ा तो पहले से ही तनाव में चल रहे किंकर ने निर्मला की हत्या कर दी।

हत्यारोपी किंकर और उसके पिता ठेके पर मकान बनाते हैं। सीओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपी की पत्नी बबीता नर्सिंग की छात्रा है। पूछताछ में उसने बताया कि सोमवार को उसका पेपर है। घटना के वक्त वह अपने कमरे में थी और पति ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। हालांकि, घटना के समय परिजन मौजूद थे। उनसे पूछताछ की जा रही है।
वहीं हत्यारोपी किंकर के घर पर हुई हत्या के बाद से मोहल्लेवालों का जमावड़ा लग गया। हर कोई इस घटना से हैरान है। उनका कहना था कि किंकर नशा करता था लेकिन वह इतना बड़ा कदम उठाएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। उनका कहना था कि दो महिलाओं के चक्कर में पड़कर किंकर ने अपना और परिवार का भविष्य बर्बाद कर दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!