उत्तराखंड बड़ी खबर: नैनीताल पुलिस ने 36 घंटों में कर डाला दीक्षा हत्याकांड का खुलासा जानिए पूरा मामला

नैनीताल :बीती 15/16 अगस्त की रात को ऋषभ उर्फ इमरान अपनी महिला मित्र दीक्षा व अन्य दोस्तों सहित नैनीताल घूमने आया था। इस दौरान नैनीताल
में स्थित होमस्टे में रुककर दीक्षा मिश्रा की जन्मदिन की पार्टी भी मनाई गई। वहीं, पार्टी के बाद उनके दोस्त भी अपने दूसरे कमरे पर चले गए थे। वहीं रात में ऋषभ उर्फ इमरान ने अपनी महिला मित्र से आपसी कहासुनी हो गई जिसके के बाद दीक्षा मिश्रा की गला दबाकर हत्या कर दी और वह होटल से भाग गया।
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया। वहीं पुलिस टीम ने दिनांक 17 अगस्त की शाम को आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। , पुलिस पूछताछ में आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान ने बताया कि वह लंबे वक्त से दीक्षा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। परन्तु बीते दो ढाई महीनों से छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर उनके बीच में झगड़ा हो रहा था। इस बीच 15 अगस्त की रात को भी उनके बीच कहासुनी हुई और झगड़ा हो गया। आवेश में आकर ऋषभ उर्फ इमरान ने दीक्षा मिश्रा का गला दबाकर हत्या कर दी। इमरान ने कहा कि वह किसी तरह दीक्षा से पीछा छुड़ाना चाहता था। आज 18 अगस्त को देवेंद्र पिंचा पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल द्वारा कोतवाली मल्लीताल में इस घटना का अनावरण किया गया। आरोपी को न्यायालय के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here