उत्तराखण्ड बड़ी खबर : हाऊस टैक्स जमा करना अब और भी आसान , घर बैठे जमा करे हाउस टैक्स, जानें कैसे

उत्तराखण्ड राज्य में अब धीरे – धीरे पूरी तरह से डिजिटल होने की दिशा में अग्रसर होता जा रहा है। इसी क्रम में अब हाउस टैक्स भरना भी आसान हो गया है। जी हाँ सही सुना अब मकान मालिक डिजिटल वॉलेट प्लेटफार्म के माध्यम से हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे। इससे अब शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हाउस टैक्स जमा कराने को लेकर नगर निकायों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। तथा आसान तरिके से टैक्स जमा हो जायेगा।

आपको बता दें कि इसके लिए बीबीपीएस (भारत बिल पे सिस्टम) से शहरी विकास विभाग का सॉफ्टवेयर जुड़ गया है। राज्य के शहरी निकायों में पिछले वर्ष से हाउस टैक्स का भुगतान ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके लिए लोगों को विभाग की वेबसाइट पर जाकर, कार्ड के जरिये से भुगतान करना पड़ता है।

इसी क्रम में विभाग ने अब उपभोक्ताओं को एक और बड़ी राहत दे दी है। जिसके लिए विभाग ने हाउस टैक्स को भी डिजिटल वॉलेट प्लेटफार्म बीबीपीएस से जोड़ दिया है। इससे लोग सुविधा के अनुसार विभिन्न डिजिटल वॉलेट एप के माध्यम से टैक्स को जमा कर सकते हैं।

वहीं संयुक्त निदेशक कमलेश मेहता के अनुसार ट्रायल के तौर पर कुछ एप से टैक्स जमा होना शुरू हो गया है। शीग्र ही सभी एप पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही सभी निकायों में कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है और एक सितंबर से यह सुविधा जल्द
ही उपलब्ध होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here