नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर रोक लगाई है। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से इस पर जवाब मांगा है। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन इस पर नाराजगी जताई है। विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार न्यायालय में अपनी बात कह नहीं पा रही हैं। जबकि सरकार के पास वकीलों की भारी-भरकम फौज है। केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने इस पर कहा कि सरकार के इस रुख के चलते और चार धाम यात्रा बंद होने की वजह से सैकड़ों लोगों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। अगर चार धाम यात्रा चलती है तो यहां के लोगों को इससे रोजगार मिलता। मनोज रावत ने कहा कि सरकार का रवैया ठीक नहीं है।