मां तो मां होती है।चाहिए इंसान हो या फिर जानवर उसे अपने बच्चे प्यारे होते है , अपने बच्चे की जान पर बन आई हो तो वो किसी से भी भिड़ जाती है। अब रामनगर में ही देख लीजिये । यहां एक बाइक सवार ने गुलदार के बच्चे को टक्कर मारी तो मादा गुलदार हर इंसान से बदला लेने पर उतारू हो गई।
उसने क्षेत्र में छह लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद से स्थानीय लोग खौफ में हैं। वे समझ नहीं पा रहे कि अब क्या करें। यह घटना जसपुर की है, जहां गुलदार की चहलकदमी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । तराई पश्चिमी वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज के निजामगढ़ गांव में बीती देर रात गुलदार ने छह लोगों पर हमला कर दिया।
मादा गुलदार हमलावर क्यों हो गई, इसकी वजह भी सामने आई है।वजह जान कर आप भी चौक जाओगे जी हाँ , बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार ने गुलदार के शावक को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद मादा गुलदार हर इंसान को अपना दुश्मन मान बैठी है।
खासकर बाइक से आने-जाने वालों पर उसकी पैनी नजर है।वो ज्यादातर बाइक सवारों पर हमला कर रही है। अब तक एक के बाद एक 6 बाइक सवार गुलदार के हमले में घायल हुए हैं। हमले बढ़ने लगे तो लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची मादा गुलदार अपने बच्चों के साथ गन्ने के खेत में घुस गई। गुलदार के हमले में घायल लोगों में बृजेंद्र सिंह भी शामिल हैं।
चश्मदीदों के अनुसार मादा गुलदार ने बृजेंद्र सिंह के मकान के बाहर बैठे लोगों पर भी हमला किया। गुलदार के हमले में कुल छह लोगों के घायल होने की खबर है। डर के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। लोगों में वन विभाग को लेकर भी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में ठीक से गश्त नहीं कर रही है और ना ही गुलदार को पकड़ने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं वन अधिकारियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा और कैमरा ट्रैप लगाने की बात कही है।