सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार यानि की आज कैबिनेट बैठक की गयी जो सम्पन्न हो चुकी है । बैठक पूरी होते ही 11 फैसलों पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। इस बैठक में कुल 11 प्रस्ताव रखे गए थे, जिनमें से कई पर बातचीत निर्णायक रही। जिसकी जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल द्वारा दी गयी है। वहीं बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व एवं वित्त विभाग समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जानिए कौन है वो 11जिन पर कैबिनेट की मुहर लगी —
1- कोविड 19 की परिस्थितियों को देखते हुए शैक्षणिक संस्थान बन्द थे। सरकार ने कक्षा 6 से लेकर 12 तक स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है।
2- 1 अगस्त से स्कूल खुलेंगे।
3- कौसानी को नगर पंचायत बनाने पर फैसला लिया गया
4- पंतनगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की जमीन का चयन हो चुका था, जिस पर 6 महीने के अंदर डीपीआर बनाने की रिपार्ट सरकार को उपलब्ध करनी होगी।
5- 23 अगस्त से 27 तक विधानसभा का सत्र आयोजित होगी।
6- होनहार छात्र के लिए 50 हजार रुपये की राशि छात्र मेन प्रतियोगिता परीक्षा के लिए देगी।
7- लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए भी मिलेगी राशि।
8- वन विभाग की भूमि को लीज पर दिए जाने को लेकर जो लिपिकीय त्रुटि थी उसको ठीक करने का फैसला लिया गया है।
9- परिवहन निगम के कार्मिकों को 51 करोड़ 24 लाख रुपये बतौर 3 माह की सैलरी का प्रस्ताव था। बैठक में इस बारे में सीएम को अधिकृत किया गया। बताया गया कि 34 करोड़ 8 लाख की सहायता निगम को दो माह की सैलरी के लिए पहले दी जा चुकी है। अभी तक सरकार पूरे कोविडकाल में निगम को 209.35 करोड़ की मदद कर चुकी है।
10- पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार की अध्यक्षता में बनी समिति।
11- जल्द समिति सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट।