प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से श्रीनगर गढ़वाल के कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष अंकी कुँवर ने मांगी माफ़ी। बता दें कि कुछ दिन पहले यानि 19 जुलाई को अपने फ़ेसबुक पेज से कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष श्रीनगर गढ़वाल के अंकी कुँवर ने राज्य स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर आरोप लगाया था और जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसमें प्रभावशाली मंत्री की विधानसभा श्रीनगर के उप चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड के चलते शुल्क के अतिरिक्त धनराशि को वसूला जा रहा हैं। जिसमें कुँवर द्वारा पूर्ण रूप से मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए थे। जिसकी श्रीनगर की सब्रांत जनता ने काफ़ी निंदा भी की थी की मंत्री चिकित्सालय की सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं और कांग्रेस के लोग इस प्रकार से आलोचना करके विकास में खलल डालने का कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस को इस प्रकार के सकारात्मक कार्यों को नकारात्मक बनाकर विकास में रोड़ा नहीं बनना चाहिये। जो जनहित के कार्य हैं। उनका स्वागत किया जाना चाहिये ना की इस प्रकार से आलोचना। अब जब सारे तथ्य का सही ज्ञान हुआ तो अंकी कुँवर ने अपने फ़ेसबुक पेज से माफ़ी माँगते हुये लिखा हैं की मेरे द्वारा गलती हुई हैं। भविष्य में मेरे द्वारा बिना जाँचे-परखे इस तरह की किसी भी प्रकार की कोई भी पोस्ट नहीं डाली जायेगी। जिससे किसी को किसी तरह की परेशानी होगी , मैं अंकी कुँवर इस कृत्य के लिए माँफी माँगता हूँ। भाजपा श्रीनगर मण्डल इस तरह के निराधार आरोपों की घोर निंदा करता हैं।