उत्तराखण्ड ब्रेकिंग न्यूज़ : जल्द ही सैलानियों को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी सैर कराती हुई नजर आएंगी महिलाएं

यदि आपको महिलाएं जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जिप्सी सफारी कराती नजर आए तो चौकिएगा नहीं । क्योंकि यहां अब जल्द ही महिलाएं देश-विदेश से आए पर्यटकों को सफारी सैर कराती नजर आएंगी। बता दे की इसके लिए 50 महिला जिप्सी चालकों की नियुक्ति की जा चुकी है। आपको ये भी बता दें कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क देश का प्रथम नेशनल पार्क होगा जहां महिलाएं जंगल जिप्सी सफारी कराती नज़र आएंगी। वहीं, पहले फेस में 25 महिला जिप्सी चालको को ट्रेनिंग के लिए सोमवार को राजधानी देहरादून भेजा गया है। इनकी ट्रेनिंग तीन सप्ताह में पूरी हो जाएगी।तथा इसके बाद बाकी 25 और महिला टैक्सी चालकों को भी ट्रेनिंग दी जायेगी। वहीं, ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद सभी 50 महिला जिप्सी चालक कॉर्बेट नेशनल पार्क में सैलानियों को सैर पर लेकर निकल पड़ेगी।
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने की थी ये घोषणा
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं को पर्यटन रोजगार से जोड़ने हेतु विश्व वानिकी दिवस पर कॉर्बेट नेशनल पार्क में महिला जिप्सी चालकों की नियुक्ति की घोषणा की थी। इसी क्रम में अब इन महिला जिप्सी चालकों को ट्रेनिंग करने के लिए सोमवार को राजधानी देहरादून भेजा गया है। कार्बेट पार्क में पहली बार पांच महिला गाइड भी रखी गई हैं। इस के चलते अब महिलाये आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here