न्यजू डेस्क: उत्तराखंड खबर देहरादून
प्रदेश में सरकार लगातार रोजगार के दरवाजे खोलती जा रही है। ऐसे में दो अन्य विभागों में शीग्र ही भर्ती होने के असार बने हुए है। बता दें कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को सचिवालय स्थित डीएमएमसी सभागार में उत्तराखण्ड खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अंतर्गत औषधि विभाग की समीक्षा बैठक को आयोजित किया । जिसमें डॉ धन सिंह रावत ने राज्य एवं जिला स्तर पर तैनात औषधि प्रशासन के अधिकारियों को अपने कार्यों में पारदर्शिता एवं तीव्रता लाने के निर्देश दिये । वहीं, डॉ धन सिंह रावत शासन के अधिकारियों को निर्देशित किया की विभाग में अधिकारी वर्ग के सालों से खली पड़े पदों का अधियाचन जल्द राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा जाये ताकि विभाग पूर्ण क्षमता के साथ अपने जिम्मेदारी का निवर्हन कर सके। वहीं, बैैठक में विभागीय अधिकारियों ने विभागीय ढांचा, कार्मिकों की स्थिति,राज्य के औषधि निर्माण एवं विक्रय प्रतिस्थानों पर छापामारी एवं नमूना संग्रहण, औषधि निर्माण इकाईयों में डब्ल्यूएचओ तथा केन्द्रीय औषध मानक संबंधी निरीक्षण, ब्लड बैंकों की स्थिति, मनःप्रभावी औषधियों के दुरूपयोग की रोकथाम आदि के आंकड़ों का प्रस्तुतिकरण दिया। जिसमें बताया गया कि प्रदेश में कुल 234 औषधि निर्माण इकाईयां, 79 कास्मेटिक निर्माण इकाई, 20418 थोक और फुटकर दवा विक्रेता, 47 ब्लड बैंक, 14 ब्लड स्टोर सेंटर एवं 195 पीएमबीजेके पंजीकृत हैं।