uttarakhand :रुद्रपुर-हल्द्वानी का घटा बस किराया , जानिए अब यात्रियों को कितना देना होगा भाड़ा

रुद्रपुर और हल्द्वानी जाने वाले कृपया ध्यान दे क्योंकि बस का किराया घाट है, जो की यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंटरसिटी बसों में यात्रियों से किराये के नाम पर हो रही वसूली के मामले का बस यूनियन ने संज्ञान लिया है। यूनियन ने हल्द्वानी-रुद्रपुर रूट पर किराया घाटकर 10 रुपये कम करने का निर्णय लिया है। अब इस रूट पर यात्रा करने वालों को 40 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा।जी हाँ पहले परिचालक 50 रुपये किराया वसूल रहे थे। बस यूनियन ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान नुकसान को देखते हुए हल्द्वानी से रुद्रपुर रूट पर किराया 35 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये कर दिया था। परन्तु बसों के परिचालक इससे भी ऊपर 50 रुपये भाड़ा वसूल रहे थे। जबकि उत्तराखंड रोडवेज का किराया 45 रुपये के आसपास है। इस मार्ग पर रोजाना एक हजार से अधिक यात्री बसों में सफर करते हैं।कई दिनों से इस रूट पर यात्रियों से परिचालक द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायत मिल रही थीं। यात्रियों से मनमानी वसूली पर इंटरसिटी बस यूनियन और परिवहन विभाग आंखें मूंदे हुए बैठे थे। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद बस यूनियन के पदाधिकारी ऐक्सन में आए और गुरुवार से ही बस के किराये को 40 रुपये कर दिया गया है। हल्द्वानी से रुद्रपुर रूट पर इंटरसिटी बस में किराया लंम्बे समय से 50 रुपये वसूला जा रहा है। जबकि रोडवेज में किराया कम है। अब किराया 40 रुपये होने की जानकारी मिली है। रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here