प्रदेश के मसूरी स्थित आईटीबीपी एकेडमी में आज 42 सहायक सेनानी (जी.डी.) एवं 11 सहायक सेनानी (अभियन्ता ) की पासिंग आउट परेड समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की । इस दौरान शपथ ग्रहण करने के साथ ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्यधारा में 53 प्रशिक्षणार्थी अधिकारी शामिल हुये ।
वहीं,सीएम धामी ने सभी प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों को शुभकामनाये एवं बधाई देते हुए कहा कि वे स्वयं एक पूर्व सैनिक के पुत्र हैं और इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।प्रदेश सीएम धामी ने आगे कहा कि आईटीबीपी के हिमवीर सदैव मातृभूमि की सुरक्षा अपने ध्येय वाक्य “शौर्य दृढता, कर्म निष्ठा” के साथ करते हुए अन्य बलों के लिए उदाहरण भी प्रस्तुत करते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में हुई अनेक प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बल ने बहुत उल्लेखनीय कार्य किए हैं। साथ ही सीएम ने कहा कि बल के हिमवीरों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं व दुर्घटनाओं के भयंकर दौरान में राहत-बचाव कार्यों को बेहद तत्परता एवं कुशलता के साथ किया, जिससे जान माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सका है।
प्रदेश की समस्त जनता बल कर्मियों के इस अमूल्य योगदा हेतु आभारी है। वहीं इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुरजीत सिंह देसवाल महानिदेशक भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, एडीजी अभिनव कुमार, दलजीत सिंह चौधरी, मनोज रावत एडीजी आईटीबीपी, निलाभ किशोर महानिरीक्षक / निदेशक भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी, अजयपाल सिंह, ब्रिगेडियर डाॅ. रामनिवास, सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।