प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी आज सुबह देहरादून से हेलीकाप्टर के माध्यम से केदारनाथ बीबीआईपी हेलीपैड़ 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचे । उनका केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों अैार स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया।
हेलीपैड से वे सीधे केदार बाबा के दरवार में पहुंचे । केदारनाथ के मुख्य पुजारी और तीर्थ पुरोहितों द्धारा रूद्राभिशेक पाठ कर पूजा अर्चना की।उन्होने देश -विदेश के लिए सुख सम्पन्न की कामना की उसके बाद उन्होने मंदिर परिसर निकल कर वहां पर चल रहे पुर्ननिर्माण के कार्यों का निरीक्षण कर जानकारी ली। मुख्यमंत्री के केदारनाथ प्रांगण में पहॅूचे और तीर्थ पुरोहितों से मिलने गये तो तीर्थ पुरोहितों ने सीएम के सामने देबस्थानम बोर्ड वापस लो के नारे लगाने लगे ।
बीओं-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी जी 7 अक्टूबर को उत्तराखण्ड़ के दौरे पर है लेकिन चर्चा चल रही हैं प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम भी आ सकते है। लेकिन अभी उनका कोई भी प्रोग्राम केदारनाथ का आया नहीं है। अंतिम क्षणों में भी प्रधानमंत्री कार्यकम केदारनाथ का लग सकता है। इस लिए मुख्यमंत्री द्धारा केदारनाथ का दौरा किया गया है। अधिकारीयों को भी निर्देष दिये जायेगें कि प्रधानमंत्री हो सके केदारनाथ का दौरा करें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का केदारनाथ धाम और उत्तराखण्ड से काफी लगाव है।
अगर वे केदारनाथ धाम आते हैं तो वे केदारनाथ में हो रहे निर्माण कार्याे का निरीक्षण और प्रगति पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा करेगें। मुख्यमंत्री भी स्वंम अधिकारीयों से कार्यों के बारे में चर्चा और जानकारी लेगे। वहीं आज मुख्यमंत्री देबस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों से भी बार्ता करेगे। आपका बताते चले कि केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित लम्बे समय धरना प्रर्दषन कर रहे है।