उत्तराखण्ड राज्य आपदा के प्रति संवेदनशील है। जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग एवं प्रकृति से मानवीय छेड़ छाड़ के तात्कालीक प्रभावों के रूप में प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं की संख्या एवं विभीषिका निःसन्देह ही विगत वर्षों में बढ़ी है। देश व प्रदेश स्तर पर इन आपदाओं के दंश से निपटने के लिए एस. डी. आर. एफ दक्ष है और अपनी कार्यकुशलता में वृद्धि कलिये निरन्तर प्रयत्नशील भी है।
स्थापना के पश्चात से ही एस. डी. आर. एफ द्वारा प्रत्येक छोटी-बड़ी आपदा,भूस्खलन,सड़क दुर्घटना,जल रेस्क्यू,चार धाम यात्रा,कैलाश मानसरोवर यात्रा,कांवड़,महाकुम्भ इत्यादि में अपनी विशेषज्ञता एवं दक्षता सिद्ध की है।
एस. डी. आर. एफ द्वारा समय के साथ साथ विशेषज्ञता प्राप्त कर विभिन्न विशिष्ट शाखाओं को भी विकसित किया है। जिसके अंतर्गत पैरामेडिक्स, टेक्निकल टीम , श्वान दल, वाटर सर्च एंड रेस्क्यू टीम तथा उच्च तुंगता टीम है।कोरोना काल में सभी प्रशिक्षण कार्य बाधित रहे। एक ओर जहां अन्य टीमों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दैनिक घटनाओँ में रेस्क्यू के दौरान एवं इसके अतिरिक्त भी वाहिनी स्तर पर हो जाता है। वही उच्च तुंगता टीम का व्यवहारिक प्रशिक्षण कोरोनकाल के कारण बाधित रहा।पुलिस उप- महानिरीक्षक ,एस. डी. आर. एफ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल एवं सेनानायक एस. डी. अर.एफ़ श्री नवनीत सिह द्वारा उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया गया व इनके सतत प्रयासों से माउंट गंगोत्री-I पर्वतारोहण अभियान का आगाज़ हुआ।
इस अभियान के माध्यम से नए कर्मियों को उच्चतुंगता प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं पूर्व में प्रशिक्षित कर्मीयों को पारंगतता हासिल करना का स्वर्णिम अवसर मिलेगा। कठिन चयन प्रक्रिया के उपरान्त 19 अधिकारी /कर्मचारियों को इस अभियान में शामिल किया गया है।
आज दिनांक 09 सितम्बर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड, श्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से इस 19 सदस्यीय पर्वतारोहण टीम को हरी झंडी दिखाकर, विधिवत फ्लैग ऑफ सेरेमनी की गई। एस. डी. आर. एफ द्वारा इस अभियान के माध्यम से एक नया कीर्तिमान रचने की तैयारी है। यह उत्तराखंड पुलिस के इतिहास में पहली बार है कि पर्वतारोहण के ऐसे जोखिमभरे अभियान की कमान एक महिला ,इंस्पेक्टर सुश्री अनिता गैरोला को दी गयी है।इसके अतिरिक्त 19 सदस्यीय पर्वतारोहण टीम में दो महिला आरक्षियों ,सुश्री स्वाति आले एवम सुश्री प्रीति मल को भी प्रथम बार सम्मिलित किया गया है।महिला सशक्तीकरण का अनूठा उदाहरण देता एस. डी.आर. एफ का यह अभियान निष्चित रूप में प्रदेश की सभी नारीशक्ति में साहस एवं नई ऊर्जा का संचार करेगा।
पुलिस मुख्यालय देहरादून में फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा एस. डी. आर. एफ. को गंगोत्री-I पर्वतारोहण अभियान के सफल आरोहण के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड शासन से अपर सचिव गृह- श्री आनंद बर्धन, सचिव कार्मिक- श्री अरविंद सिंह ह्यांकी, सहित पुलिस विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक- पीएसी- श्री पी वी के प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन- श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक पीएम- श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरुगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक- श्री ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक SDRF- श्री पुष्पक ज्योति ,पुलिस उप महानिरीक्षक एस. डी. आर. एफ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल एवम सेनानायक एस. डी. आर. एफ श्री नवनीत सिंह के साथ अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थि रहे।