उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में पाए गए 22 नए संक्रमित ,नौ मामले देहरादून तो आठ हरिद्वार से आए सामने

उत्तराखंड राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आये हैं जबकि 41 कोविड संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं। अब राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 297 एक्टिव केस हैं। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गयी जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को 22 नए मामले सामने आए है। इन मामलों में सर्वाधिक नौ मामले देहरादून और आठ मामले हरिद्वार में सामने आए।इसके अलावा जनपद अल्मोड़ा में दो, नैनीताल, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर में एक-एक मामले सामने आये है। यदि बात की जाय बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी की तो यहां से रहत की बात है की यहां से कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। उधर, मंगलवार को राज्य में 22980 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। अब तक प्रदेश में 86 लाख 26 हजार 550 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। तो वहीं 80 लाख 13 हजार 41 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here