उत्तराखंड अपराध : युवक को प्रेम जाल में फंसा कर रचाया विवाह , लुटेरी दुल्हन नगदी और जेवर लूटकर हुई फरार

हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।जहां एक युवक ने युवती पर नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर उससे जबरन शादी करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं बल्कि शादी होने के बाद सुहागरात वाली रात को ही दुल्हन नगदी-जेवर लेकर फरार हो गई।वहीं अब नाबालिग के पिता ने कोर्ट के माध्यम से इस प्रकरण में केस दर्ज कराया है। लक्सर निवासी दिलशाद की तरफ से एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है।

उक्त पत्र में पीड़ित ने बताया कि भारापुर भौरी निवासी 19 वर्षीय युवती ने उनके नाबालिग बेटे को अपने परिजनों के साथ मिलकर योजना बनायी और अपने प्रेमजाल में फंसा लिया । इसके पश्चात उन्हें अपने गांव बुलाया। वहां युवती के परिजन उसे बाइक पर लक्सर के बहादरपुर गांव में छोड़ देने की बात कहकर ले गए।वहीं इस बीच कुछ लोगों ने उनके बेटे को पकड़ लिया और नाबालिक के साथ मारपीट की और डरा-धमकाकर मौके पर ही उसका लड़की के संग जबरन निकाह करा दिया। ग्रामीण का भी आरोप है कि निकाह के बाद उसके बेटे ने घर पहुंचकर जबरन निकाह कराए जाने की जानकारी दी। उधर नाबालिग के पिता द्वारा आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि निकाह की रात को ही युवती उनके घर से 95 हजार रुपये की नकदी और जेवर लेकर छूमंतर हो गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई , लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अब पीड़ित परिवार ने इंसाफ मांगने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here