उत्तराखंड: जल्द ही बदले जा सकते हैं आपके जनपद के जिलाअधिकारी (DM), तैयार की जा रही लिस्ट

प्रदेश में शासन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि राज्य की नौकरशाही पर लगाम कसने की तैयारी की जा रही है। नए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जब से उत्तराखंड की सत्ता को संभाला उस दौरान ही इसका उदाहरण भी उन्होंने पेश कर दिया था। सीएम धामी ने उस दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश को बदलकर उन्होंने संकेत दे दिए थे कि शीग्र ही राज्य में भी बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। वहीं अब खबर सामने आई है कि शासन में बड़े स्तर पर बदलाव होने की संभावना हैं। लगभग फाइल तैयार हो चुकी है और सीएम की स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई है। माना जा रहा है कि अलग-अलग जिलों में जिलाधिकारी बदले जा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को पहले भी लिस्ट भेजी गई थी। परन्तु लिस्ट में कुछ बदलाव किया जाना था। अब बदलाव के पश्चात एक बार पुनः से सीएम कार्यालय में लिस्ट को भेज दिया गया है और माना जा रहा है कि शीग्र ही इस पर मुहर लग जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि अलग-अलग जनपदों में जिलाअधिकारी भी बदले जा सकते हैं। देखना है कि आगे क्या होता है। क्या क्या फेरबदल हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here