13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

उत्तराखंड: आफत की बारिश के चलते कैंपटी फॉल ने दिखाया रौद्र रूप, मची अफरा-तफरी

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते नदियां-गदेरे उफान पर हैं। भयाभय कर देने वाली इन दिनों देखने को मिल रही है। एक ऐसी ही डरा देने वाली तस्वीर मसूरी के में स्थित खूबसूरत पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल से आई है, जहां एक बार फिर से कैंपटी फॉल का विकराल रूप देखने को मिला है। कहने को तो कैंपटी फॉल उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है, परन्तु इन दिनों यहां जाना खतरे से खली नहीं है। कैंपटी फॉल का ताजा वीडियो यकीनन आपके भी होश उड़ा देगा। झरने में पानी पूरे वेग के साथ उफान मार रहा है। यदि आप भी मसूरी घूमने जा रहे हैं, या कैंपटी फॉल में मस्ती करने का मन बना रहे है, तो फिलहाल इस प्लान को टाल ही दें तो ही इसी में समझदारी होगी। वहीं उत्तराखंड पुलिस भी पर्यटकों से झरने से दूर रहने की अपील कर रही है। बीते 14 अगस्त को भी कैंपटी फॉल का रौद्र रूप देखने को मिला था।
तब अचानक हुई तेज बारिश के चलते झरने का जलस्तर बढ़ गया था। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यदि कैंपटी पुलिस ने मुस्तैदी न दिखाई होती तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। झरने का पानी बढ़ते देख पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद लोगों को तुरंत झरने के पास से हटाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। आपको बता दे की कुछ दिन पहले यहां बुलंदशहर से आए एक पर्यटक की झरने में डूबने से मौत भी हो गई थी। शनिवार को यहां एक बार फिर कैंपटी झरने का भयानक विकराल रूप देखने को मिला। आपको बता दें कि इन दिनों मसूरी समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर झीलों, नदियों और तालाबों में नहाने पर रोक है। प्रशासन लोगों को बार – बार आगाह कर रहा है, नदियों-झरनों से दूर रहने की अपील कर रहा है, परन्तु लोग मान नहीं रहे। तथा इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। आप ऐसी गलती कतई न करें। उत्तराखंड घूमने जरूर आएं, परन्तु नदियों-झरनों में नहाने के मोह से बचें। ऐसी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।ऐसे संवेदनशील इलाकों से जाने से बचे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!