नई टिहरी: पोस्टल बैलेट से वंचित रह गए बुजुर्गों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। कहीं बुजुर्ग मतदाताओं को ग्रामीण कुर्सी व पीठ पर बैठाकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे तो कहीं लाठी का सहारा लेकर बुजुर्ग मतदान करने के लिए पहुंचे।टिहरी जनपद के चंबा के ग्राम पंचायत जड़धार गांव के मतदान केंद्र पर 97 वर्षीय बुजुर्ग जबर सिंह ने अपना वोट डाला। बुजुर्ग पैदल चलने में असमर्थ थे और मतदान करना चाहते थे। जिस पर गांव वालों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाकर करीब पांच सौ मीटर दूर पोलिंग बूथ तक पहुंचाया। इस गांव के एक अन्य बुजुर्ग 92 वर्षीय सुंदर सिंह ने उन्हें भी परिजन सहारा देकर बूथ तक लाए। इन बुजुर्गों ने लोकतंत्र के इस पर्व पर अपने मत का प्रयोग कर मतदान जागरूकता का संदेश दिया।इसी तरह कई अन्य जगहों पर मतदान से छूट बुजुर्गों को सहारा देकर पोलिंग बूथ तक पहुंचाया गया। नकोट मतदान केंद्र पर 90 साल की गुंद्री देवी लाठी का सहारा लेकर मतदान करने पहुंची। उन्होंने कहा कि मतदान का प्रयोग सभी को करना चाहिए। पाटा मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंची बुजुर्ग महिला मासंती देवी ने कहा कि उन्होंने जब से होश संभाला तब से हर बार वोट दिया है। अभी भी उन्होंने वोट देना नहीं छोड़ा।
Home 2022 विधानसभा चुनाव Uttarakhand Election 2022: मतदान को लेकर बुजुर्गों में उत्साह, कहीं कुर्सी पर...