13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

उत्तराखंड :राजधानी दून में पहली बार होगा धामी का भव्य राजतिलक , पीएम मोदी और अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

उत्तराखंड के कार्यवाहक पुष्कर सिंह धामी को फिर एक बार मुख्यमंत्री चुना गया । केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने धामी के नाम का एलान किया। जिसके बाद धामी पार्टी के वरिष्ठ विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। अब 23 मार्च को परेड ग्राउंड में श्री पुष्कर सिंह धामी सीएम पद की शपथग्रहण करेंगे । बुधवार 23 मार्च को भव्य रूप से शपथ ग्रहण समारोह किया जायेगा। तो वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह भी शामिल होने ।इधर नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां बड़े ही जोरो शोरों के साथ की जा रही है। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार और डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने सोमवार रात शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन स्थल परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं निरीक्षण के चलते जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को मध्यनजर रखते हुए सोमवार देर रात तक स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम के देहरादून पहुंचने की सूचना थी। शपथ ग्रहण समारोह स्थल परेड ग्राउंड और उसके आसपास जिला प्रशासन, पुलिस और खुफिया विभाग ने चलाया देर रात तक सघन तलाशी अभियान हुआ था। शपथ ग्रहण समारोह स्थल परेड ग्राउंड के आसपास पानी की टंकियों और ऊंची इमारतों पर भी खुफिया विभाग एवं पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं।अब 23 मार्च को परेड ग्राउंड में श्री पुष्कर सिंह धामी सीएम पद की शपथग्रहण करेंगे ।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!