प्रदेश में तीनों ऊर्जा निगमों के कर्मचारी सोमवार रात 12 बजे से अनिश्चित समय के लिए हड़ताल पर जा रहे हैं। रविवार को उन्होंने जनता से अपील की है कि बत्ती गुल होने के संकट से निपटने हेतु पहले से ही अपना इंतजाम कर लें, क्योंकि कोई भी विद्युत् कर्मचारी काम नहीं करेगा।
सोमवार को ऊर्जा निगमों के 10 संगठनों के 3500 से भी ज्यादा कर्मचारी एक जुट हो कर अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे। इन संगठनों ने मिलकर बिजली अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा बनाया हुआ है, जिसके संयोजक इंसारुल हक है। उनका कहना है कि जब तक सरकार द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना जाता ,वह तब तक आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।
वहीं, ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे भी रविवार को राजधानी देहरादून पहुंच गए है ।उन्होंने सीएम को पत्र भेज कर चेताया है कि यदि प्रदेश के बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जाता है तो देश के 15 लाख बिजली कर्मी मूक दर्शक नहीं रहेंगे। उत्तराखंड के विद्युत् कर्मियों के समर्थन में यथा महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।
जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि ऊर्जा कर्मियों का आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। तथा वह निरंतर प्रबंधन और सरकार के समुख शांतिपूर्वक अपनी मांगों को रख रहे हैं, परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। इस दौरान हुई आम सभा में उपनल संविदा और सेल्फ हेल्प कार्मिकों के समान कार्य हेतु समान वेतन देने, विभिन्न भत्ते देने और अन्य 14 सूत्री मांगों को लेकर 26 जुलाई की रात 12 बजे से हड़ताल आरम्भ करने का संकल्प लिया गया है ।
सभी ऊर्जा कर्मचारी सोमवार को सुबह दस बजे से यूजेवीएनएल मुख्यालय पर सत्याग्रह शुरूकरने जा रहे है । व दोपहर तीन बजे तक सत्याग्रह करने के पश्चात तीन बजे से लेकर पांच बजे तक यूपीसीएल मुख्यालय पर बहुत बड़ी रैली निकालेंगे। इसके पश्चात रात्रि 12 बजे से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल शुरू हो जाएगी। इसके तहत जहां एक तरफ बिजली घरों के कर्मचारी कार्य नहीं करेंगे तो दूसरी तरफ पावर हाउस भी नहीं चलेंगे। वहीं, पिटकुल के कर्मचारी भी पावर ट्रांसमिशन का काम नहीं करेंगे। तो फिर इस के साथ अपनी इस समस्या का निवारण हमें पहले से ही तैयार कर लेना होगा। क्योंकी बत्ती गुल रहने वाली है।
जानिए कौन से दस संगठन होंगे हड़ताल में शामिल–
1 – उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन
2 – हाईड्रो इलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन
3 – उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन
4 – उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ
5 – उत्तराखंड पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन
6 – विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ
7 – विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन
8 – ऊर्जा आरिक्षत वर्ग एसोसिएशन
9 – उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी एसोसिएशन
10 – पावर लेखा संघ