12.8 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

13 लोगो को उत्तराखण्ड गौरव अलंकरण समारोह 2022-23 सम्पन्न

दि हिमालयन पब्लिक स्कूल, कारगी देहरादून के तत्वाधान में 13वाँ विशिष्ट नागरिक अभिनन्दन एवं उत्तराखण्ड समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० श्री सुबोध उनियाल (विधायक नरेन्द्र नगर, वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड) अध्यक्ष मा० डॉ० एस० फारूक (प्रबंध निर्देशक दि हिमालया वैलनस कम्पनी, प्रसिद्ध दानवीर उद्योगपति-समाजसेवी), अतिविशिष्ट अतिथि मा० श्री खजान दास जी (विधायक, राजपुर विधानसभा क्षेत्र, देहरादून), विशिष्ट अतिथि मा० मे० ज० एम० एल० असवाल (सेवानिवृत्त, वर्तमान अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक लीग, देहरादून) रहे। अन्य उपस्थित महानुभावों में सम्मानित विशिष्ट आमंत्रित विभूतियाँ विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ० आदित्यवर्धन आर्य, सचिव श्रीमती अर्चिता चौधरी, श्री आयुषवर्धन आर्य, प्रधानाचार्या डॉ० (श्रीमती) इना बनर्जी, अतिथिगण एवं शिक्षक उपस्थित रहें ।

कार्यक्रम का आरंभ ईश्वरीय उपासना एवं मंचासीन अतिथियों के स्वागत, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। तत्पश्चात् डॉ० इना बनर्जी द्वारा ट्रस्ट का परिचय दिया गया एवं डॉ० आदित्यवर्धन आर्य द्वारा सभी माननीय अतिथियों का अपने उद्बोधन द्वारा स्वागत किया गया।

इस बार जिन महान विभूतियों को उत्तराखण्ड अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया उनमें श्रीमती आशिमा चाँदना (विभागाध्यक्ष अंग्रेजी, द आर्यन स्कूल), श्रीमती विभा कपूर (प्रधानाचार्या वैल्हम गर्ल्स स्कूल), श्रीमती पैट्रीशिया हिल्टन (अध्यक्ष रोटरी क्लब, समाजसेविका एवं सदस्य हिल्टन स्कूल) मा० रस्किन बाण्ड (अंग्रेजी साहित्यकार). डॉ० बी० के० संजय पद्मश्री (आर्थोपेडिक सर्जन, देहरादून). डॉ० अजहर जावेद (एम० पी० टी०-कार्डियोरेसपिरेटरी, मेनेजिंग डॉरेक्टर, सेफ टच हॉस्पिटल), डॉ० डी० के० श्रीवास्तव (पूर्व-ग्रुप जनरल मैनेजर जियोलॉजी, ओ० एन० जी० सी०), आचार्य अनुज शास्त्री (वैदिक प्रवक्ता आर्य समाज), श्री राजीव वैरी (उद्योगपति, अध्यक्ष प्रकृति वैली स्कूल), डॉ० मौ० असलम खान (आयुर्वेद, यूनानी चिकित्सक). डॉ० हिम्मत सिंह जी (से० नि० वैज्ञानिक), स्व० मेजर चित्रेश बिष्ट (मरणोपरांत). स्व0 हवलदार बहादुर सिंह बोहरा (मरणोपरांत) रहें। स्व० (शहीद) मेजर चित्रेश बिष्ट व स्व० हवलदार बहादुर सिंह बोहरा के परिवार को 51,000 रूपये का चैक देकर सम्मानित किया गया।

उपर्युक्त कार्यक्रम के मंच संचालनकर्ता डॉ० अनुज एस सिंह (प्रधानाचार्य, प्रकृति वैली स्कूल, देहरादून) रहे । कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अर्चिता चौधरी द्वारा सभी उपस्थित सम्मान्नीय विशिष्टजनों का धन्यवाद प्रस्तुत किया गया।

समारोह का समापन राष्ट्रगान एवं स्वरूचि भोज के द्वारा किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!