उत्तराखंड:पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी अब व्हाट्सएप पर अर्जी दे ले सकेंगे छुट्टी ,डीजीपी ने दिए निर्देश , पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड : पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी पुलिस कर्मियों को छुट्टी लेने के लिए पुलिस कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगेक्योंकि अब वह आपात स्थिति में अपने उच्च अधिकारियों को व्हाट्सएप पर ही छुट्टी की अर्जी दे सकते हैंउत्तराखंड पुलिस महानिदेशक डीजीपी अशोक कुमार द्वारा पुलिस कर्मियों के वेलफेयर के तहत नई व्यवस्था प्रारंभ की है जिसमें डीजीपी ने सभी जिला प्रभारियों और सेना नायकों को इस व्यवस्था को लागू करने हेतु निर्देशित किया है वहीं डीजीपी ने बताया कि कभी-कभी समय के अभाव के चलते पुलिस कर्मियों का अवकाश समय से स्वीकृत नहीं हो पाता है इस कारण उन्हें अनावश्यक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता हैयदि आप किसी भी पुलिसकर्मी को आपात स्थिति में अवकाश लेना पड़ जाए और वह अपने उच्च अधिकारियों के पास जाकर छुट्टी लेने हेतु प्रार्थना पत्र देने में अक्षम है तो ऐसे में उन्हें व्हाट्सएप परछुट्टी का प्रार्थना पत्र भेजकर समस्या बता सकता है और उच्च अधिकारी प्रार्थना पत्र पर अवकाश की स्वीकृति प्रदान करते हुए संबंधित कर्मी को छुट्टी अवगत भी कराएंगे ।सेना व अद्र्धसैनिक बल के जवानों , सेवानिवृत जवानों औरउनके स्वजन अब हेल्पलाइन नंबर 94 1111 278 05 फोन व्हाट्सएप के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं और इससे संबंधित अधिकारी को अवकाश भी प्राप्त हो सकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here