उत्तराखण्ड में सरकारी नौकारी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने भर्ती का खजाना खोल दिया है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन विभाग के अंतर्गत समूह ‘ग’ के वन आरक्षी के 894 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। तो वहीं आयोग ने गुरुवार यानी 19 अगस्त को इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आपको बतादे कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त से प्रारम्भ हो जायेगी।तथा आवेदन 7 अक्टूबर तक किए जाएंगे। जबकि परीक्षा
का शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर हैं। परीक्षा दिसंबर माह में सम्भावित हैं। वहीं, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा है। इसके पश्चात ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के लिए कॉमन सर्विस सेंटरों (CSC) को अधिकृत किया गया है। वहीं, ग्रामीण व दूर-दराज के क्षेत्रों के उम्मीदवार न्याय पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर से भी अपना फॉर्म भर सकते हैं।
इस भर्ती में लंबाई व सीने की माप के मानक भी हैं। इसके साथ ही 4 घंटे में पुरुष उम्मीदवारों को 25 किलोमीटर की पैदल चाल/दौड़ पूरी करनी होगी। जबकि महिला कैंडिडेट्स को 14 किलोमीटर की चाल/दौड़ पूरी करना अनिवार्य है।आपको बता दें कि उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित किसी भी मदद के लिए आयोग के टोल फ्री नंबर 9520991172 या वॉट्स एप नंबर 9520991174 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग के मेल एड्रेस E.Mail-chayanayog@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।ये इच्छुक अभ्यर्थी के लिए बेहद सुनहरा मौका है।