18.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

उत्तराखण्ड : कोविड जांच में हुई ढील पर स्वास्थ्य मंत्री सख्त,स्वास्थ्य विभाग को दी व्यवस्था सुधारने की नसीहत

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों में कमी दर्ज होते ही जांच में भी कमी आने लगी। जिसको स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बड़े ही गंभीरता पूर्वक से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच में तीव्रता लाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूल-कालेज खोलने का निर्णय लिया है, जिससे जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है।

बताते चले कि मंगलवार को दून मेडिकल कालेज के पटेलनगर परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। जहाँ, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।इस दौरान उन्होंने , चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ और मरीजों ने कोरोना संक्रमण और उपचार से जुडे अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अपनी कार्यशैली में और सुधार लाने की भी सलाह दी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना के खिलाफ राज्य के सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ और मेडिकल स्टॉफ ने मिलकर लड़ाई लड़ी है, जिसका नतीजा रहा कि कोरोना महामारी से कई लोगों की जान बच पाई। डा. पिछले दो सालों के दौरान प्रदेश सरकार ने अस्पतालों के सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण पर तकरीबन 1700 करोड़ की धनराशि खर्च की। जनपदों के अस्पतालों, संयुक्त चिकित्सालयों में आधुनिक मशीनें भी स्थापित की गई। जिसका लाभ कोरोना काल में आम जनता को मिल पाया था । वहीं, इस अवसर पर कुलपति उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय प्रो. हेमचन्द्र, महानिदेशक स्वास्थ्य डा. तृप्ति बहुगुणा, प्राचार्य दून मेडिकल काॅलेज डा. आशुतोष सयाना, समाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल, मेडिकल काॅलेज के विभागाध्यक्ष, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं इस समारोह में कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र सौंप कर सम्मनित किया गया । जिसमें डॉ अतुल,नोडल अधिकारी डॉ धनराज डोभाल, डॉ रणजीत सिंह, डॉ सुशील ओझा, डॉ हर्षिता डंगवाल, डॉ एन. एस. खत्री, डॉ कुमार जी कौल, डॉ विकास, डॉ रविकांत, विशाल कौशिक, सुधा कुकरेती, रजनी सती, रचना रावत, सतीश धस्माना, मनवीर चैहान, ममता चमोली, महेंद्र भंडारी, दिनेश रावत, संदीप राणा, विजयराज, विजयदीप रावत, जसवंत रावत, कुलदीप नेगी, पंकज रौथाण, अशोक कुमार, प्रिया डोभाल, मंजू चैहान, कविता इष्टवाल, दीपक राज सिंह, दीपक राणा, परमिंदर कुमार, ओमप्रकाश पोखरियाल, अनुसूया प्रसाद चमोली, पवन नेगी, राजेश चमोली, सुनीता, जी. एस. थलवाल, सोना मेहरा आदि शामिल हैैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!