14.9 C
Dehradun
Tuesday, December 3, 2024

उत्तराखण्ड: यदि नहीं लगवायी है कोविड वैक्सीन तो लगवा ले नहीं तो हो सकता है ये नुकसान, प्रशासन के आदेश

उत्तराखण्ड राज्य में निशुल्क राशन और पेंशन पर पूर्ण रूप से रोक लगने वाली है। जी हाँ अगर आपने कोविड टीका नहीं लगवाया है तो अब आपको मिलने वाली राशन में पाबंदियां लगनी शुरू हो जाएँगी।
आपको बता दें कोविड टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रशासन ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। इसके चलते प्रशासन ने व्यवस्था कर दी है। यदि जिस राशन कार्ड धारक ने कोविड का टीका नहीं लगवाया है, तो उन्हें सरकारी राशन से वंचित रहना होगा । इसके साथ ही टीकाकरण न कराने वाले पेंशनधारकों को समाज कल्याण विभाग से पेंशन जारी नहीं की जाएगी। वहीं इस संबंध में अपर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा द्वारा टीकाकरण की समीक्षा के दौरान एडीओ समाज कल्याण को यह निर्देश दे दिए है। तो वहीं अपर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि सरकारी स्तर पर ऐसा आदेश नहीं है। यह सिर्फ स्थानीय स्तर पर टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए व्यवस्था बनाई गई है। ताकि सभी लोगों का वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत हो सके। इसके साथ ही अपर उपजिलाधिकारी ने कहा है कि टीकाकरण का प्रमाण पेश करने पर लोगो की तत्काल पेंशन जारी कर दी जाए। उन्होंने राशन डीलरों से भी कहा है कि जिन राशन कार्ड धारकों ने टीकाकरण नहीं कराया है, उन्हें राशन न दें व टीकाकरण का प्रमाण पत्र देने पर ही उन्हें राशन दे दिया जाए।
इस दौरान अपर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि जिन – जिन व्यक्तियों ने अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई हैं। वह वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवा लें। जिनकी दूसरी डोज का समय हो गया है। वह किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए सभी को अनिवार्य रूप से सावधानी बरतनी चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!