उत्तराखण्ड खादी एवँ ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री चंदन रामदास ने आज भोगपुर स्थित कताई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर विभाग की कार्यशैली को परखा । खादी एवँ ग्रामोद्योग मंत्री ने प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत कतकन व बुनकरों से बातचीत कर विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी ली । चंदन राम दास ने इस मौके पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि जीवन के शुरुवाती दौर में उन्होंने खादी को लेकर जुनून की हद तक काम किया इस लिए वे चाहते हैं कि उनके कार्यकाल में खादी विभाग मील के पत्थर स्थापित करे ।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य घर घर खादी , हर घर खादी है जिसके लिये विभाग के लोगों को जी जान से जुट कर काम करना होगा और इसके लिए वे चौबीसों घण्टे सातों दिन 1 आवाज पर खड़े मिलेंगें । उन्होंने कहा कि आप मन लगाकर काम कीजिये आपके रास्ते की बाधाओं को दूर करना मेरी जिम्मेदारी है ।
कार्यक्रम में उप मुख्यकार्यपालक अधिकारी एस डी मासीवाल , जिला खादी एवँ ग्रामोद्योग अधिकारी डॉक्टर अल्का पाण्डेय , डी एस आई एस एस बोनाल , कताई शिक्षक आशु खण्डूरी, बिक्री सहायक पंकज कुमार , मास्टर क्राफ्ट मैंन कृष्ण लाल सहित विभाग के अन्य लोग मौजूद थे । इससे पूर्व एस डी मासीवाल व डॉक्टर अल्का पाण्डेय ने खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री चन्दनराम दास का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।