देश के लिए बड़ी ही दुखद खबर सामने आ रही है। की स्वरों की मलिका ,स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है जो की देश के लिए बड़ा ही
दुखद है। उनके निधन से पूरा देश में शोककी लहार है। वहीं उत्तराखंड सरकार ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर उनके सम्मान में प्रदेश में दो दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए है। राज्य के समस्त जनपदों के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।बता दे की 92 वर्षीय लता मंगेशकर जिन्हे पूरा देश ‘दीदी’ कहा जाता था ,उनका निधन आज यानि रविवार की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में कोरोनासंक्रमण और न्यूमोनिया के चलते हो गया । बता दे की एक दिन पहले पूजी गईं स्वरों की देवी सरस्वती माता की प्रतिमाएं जब रविवार को विसर्जन को निकलीं तो इस बार मां सरस्वती अपनी स्वरों की वरदानी साधक को भी अपने संग लेते हुए चली गईं। स्वर कोकिला लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। अंतिम संस्कार के समय देश के नामी हस्तियों का जमावड़ा यहां स्थित शिवाजी पार्क मैदान में देखने को मिला। लता दीदी को शायद भूल पायेगा , स्वरों की देवी माँ सरवस्ती उन्हें अपने चरणों में स्थान दे।