कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य एथलेटिक्स स्टेडियम में चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में 22 राज्यों के लगभग 1800 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें उत्तराखंड से 46 महिला और पुरुष एथलीटों ने प्रतिभाग किया।
16 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक चली इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के एथलीटों ने 25 पदक जीते। पुरुष वर्ग में भाव सिंह चौहान ने 95+ वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, दीपक नेगी ने 45+ आयु वर्ग में लंबी कूद, ट्रीपल कूद और 110 मी बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक, सतीश चन्द चौहान 65+ ने 400 मी दौड़ मे स्वर्ण पदक 200 मी दौड़ और 300 मी बाधा दौड़ में रजत, महेन्द्र सिंह बिष्ट 36+ आयु वर्ग में पोल वोल्ट और 400 मी दौड़ में रजत, अशोक कुमार शर्मा ने 60+ वर्ष आयु वर्ग की 10 किमी और 5 किमी दौड़ में कांस्य सचिन वालदिया 35+ ने 110 मी बाधा दौड़ में रजत|
भरत सिंह नेगी 65+ आयु वर्ग की 5 किमी पैदल चाल में कांस्य पदक, हीरा सिंह नेगी 65+ आयु वर्ग और सी पी डंडरियाल 60+ आयु वर्ग की ऊंची कूद में रजत, यशपाल 45+ आयु वर्ग की 400 मी दौड़ में कांस्य पदक जीते। महिला वर्ग में अर्चना बिष्ट 50+ आयु वर्ग मे गोला फेंक में स्वर्ण व चक्का फेंक में रजत,
यशोदा कांडपाल 45+ ऊंची कूद और ट्रिपल कूद में रजत, शाहीन नाज 40+ ने गोला फेंक में रजत और भाला फेंक व चक्का फेंक में कांस, नीरिमा बिष्ट 40+ ने लम्बी व ट्रिपल कूद में कांस्य जीते।
देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्टस डवलपमेंट एसोसिएशन के महा सचिव और टीम मैनेजर श्री सतीश चन्द चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर भारी प्रतिस्पर्धा के बीच हमारे खिलाड़ियों की यह उपलब्धि अति सराहनीय है। देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्टस डवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरुण सूद, संरक्षक श्री धर्मेंद्र भट्ट और पूर्व राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच श्री गुरुफूल सिंह ने सभी विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम ऊंचा करने पर हार्दिक बधाई दी।