uttarakhand :गुमशुदा महिला बरामद ,सकुशल किया परिजनों के हवाले—-

जिला पौड़ी गढ़वाल ने थाना लक्ष्मणझूला में महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कर्यवाही गयी और गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था । बता दे की बीते 19 फरवरी को वादी सतपाल सिंह पुत्र छोटा सिंह, निवासी ग्राम भादसी, थाना लक्ष्मणझूला, जिला पौड़ी गढ़वाल ने थाना लक्ष्मणझूला में शिकायत दर्ज करायी थी , कि उनकी पत्नी नीलम देवी उम्र-27 वर्ष जो घर से घास (चारा पत्ती ) लेने जंगल गयी थी, लेकिन वह जंगल से घर वापस नही लौटी। वहीं परिजनों ने गुमशुदा को काफी तलाश किया गया, परन्तु उक्त गुमशुदा महिला नीलम देवी का कोई पता नही लग पाया।वहीं शिकायत के आधार पर जिला के लक्ष्मणझूला पर महिला की गुमशुदगी क्रमाक 01/2022 पंजीकृत किया गया। जनपद पौड़ी गढ़वाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कर्यवाही कर उक्त गुमशुदा को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए गए । जिस क्रम में कोटद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के प्रर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रमोला के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मय पुलिस टीम का गठन किया गया। वहीं गठित टीम द्वारा अथक प्रयास कर उक्त गुमशुदा महिला को बीती 20 फरवरी को राजधानी देहरादून के क्षेत्र से कुशल पूर्वक बरामद किया गया।तथा आवश्यक कार्यवाही कर सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here