रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जनपद से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां गौरीकुंड पैदल मार्ग टूट गया है।
इसके चलते विभिन्न पड़ावों पर केदारनाथ जा रहे दस हजार से भी अधिक तीर्थयात्रियों को मार्ग से रोक दिया गया है।वहीं मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बारिश होने के कारण हाईवे पर यात्रियों को रोक दिया गया था। बारिश की वजह से आज गौरीकुंड पैदल मार्ग टूट गया है। ऐसे में अलग -अलग स्थानों पर केदारनाथ जा रहे करीब 10 हजार तीर्थ यात्रियों को रोक दिया गया है। वहीं प्रशासन का दावा है कि शीग्र ही मार्ग की मरम्मत कर ली जाएगी,परन्तु करीब तीन घंटे बीत जाने के बाद भी मार्ग सुचारू नहीं हो पाया है। आपको बता दें कि बीते सोमवार को केदारनाथ में भी खूब जमकर बारिश हुई है। आगे भी मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।