13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

उत्तराखंड :राजधानी दून से टिहरी झील तक जाने मेंअब लगेंगे सिर्फ 45 मिनट,मुख्यमंत्री धामी ने अमित शाह को बताया ये मास्टरप्लान

दिल्ली दौरे के दूसरे दिन प्रदेश सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने राज्य के हित से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से देहरादून से टिहरी के बीच डबल लेन टनल बनाने का अनुरोध किया है। इस टनल के बनने के बाद देहरादून से टिहरी का सफर बहुत ही आसान होगा। टनल निर्माण के पश्चात राजधानी दून से टिहरी झील की दूरी घटकर केवल 35 किमी रह जाएगी। अभी देहरादून से टिहरी झील तक पहुंचने के लिए 105 किमी की दूरी नापनी पड़ती है।तो वहीं सफर में 3.30 घंटे लग जाते हैं। टनल बनने के बाद साढ़े तीन घंटे का सफर केवल 45 से 60 मिनट में पूरा हो सकेगा। राजपुर से प्रस्तावित टनल के निर्माण पर 8750 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। राजधानी दून और टिहरी झील के बीच टनल बनने के बाद सफर तो आसान होगा ही, इसके साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने कुमाऊं में एम्स की स्थापना का मामला भी उठाया।
राज्य सीएम धामी ने गृह मंत्रालय स्तर से एम्स की सिफारिश करने का आग्रह भी किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऋषिकेश में एम्स स्थापित है, लेकिन प्रदेश के कुमाऊं मंडल के दूरस्थ क्षेत्रों के लोग भौगोलिक दूरी होने के कारण आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं। तथा कुमाऊं मंडल में एम्स की स्थापना होने से सुदूरवर्ती क्षेत्रों के साथ ही उत्तर प्रदेश के निटकवर्ती जनपदों के लोगों को भी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो पायेगी । एम्स के लिए भूमि राज्य सरकार की तरफ उपलब्ध कराई जाएगी।सीएम धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री से सामरिक महत्व को दृष्टि गत रखते हुए टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन ब्रॉडगेज (बीजी) की स्वीकृति के लिये रक्षा मंत्रालय के स्तर से संस्तुति देने की बात कही।वहीं साथ ही जखोली, रुद्रप्रयाग में स्वीकृत सैनिक स्कूल की अवस्थापना सुविधाओं के लिए एमओयू में संशोधन करते हुए केंद्रीय सहायता देने का भी अनुरोध किया है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!