उत्तराखंड: रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का मिलेगा तोहफा

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर इस बार भी महिलाओं को सरकार ने रोडवेज बसों में निशुल्क बस यात्रा का तोहफा दिया है। बुधवार को इस संबंध में आदेश भी जारी हो गया। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने फ्री बस यात्रा को लेकर आदेश जारी किया।
उन्होंने परिवहन निगम के एमडी को भेजे गए आदेश में कहा है कि कोविड महामारी को मध्यनजर रखते हुए राज्य सरकार ने समय-समय पर बस संचालन के लिए जारी आदेशों का पालन सुनिश्चित करते हुए रक्षाबन्धन के दिन प्रदेश की महिलाओं को राज्य के भीतर उत्तराखंड परिवहन निगम के द्वारा संचालित रोडवेज बसों के किराये में शत-प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस सुविधा को देने पर होने वाले खर्च को सरकार वहन करेगी। इस घोषणा के तहत छूट का लाभ केवल राज्य के भीतर यात्रा करने पर ही मिल पायेगी ।

कल मुहर्रम का रहेगी छुट्टी
प्रदेशभर में शासन ने मुहर्रम के अवकाश का नया आदेश जारी किया है। पहले यह अवकाश 19 अगस्त को होना था,परन्तु चांद की तारीख के हिसाब से मुहर्रम 20 अगस्त को है। लिहाजा अब 20 को मुहर्रम का अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान बैंक, कोषागार, उप कोषागार को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा। सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here