देहरादून। इन दिनों ऑनलइन कमाई करने का झांसा देने वाले ठगों का लगातार प्रदेश में आतंक फैलने लगा है। लोगों को अपनी इस ठगी से आय दिन शिकार बना रहे। न जाने कितने ही लोग इस ठगी का शिकार बन चुके है। वहीं इस तरह से ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर ठगों ने एक युवक से 1.10 लाख रुपये ठगी कर ली ।आपको बता दे की राजधानी देहरादून चमन विहार, जीएमएस रोड के निवासी राजेश ठोलिया ने साइबर थाने में शिकायत की थी। की उन्होंने इंटरनेट पर अमेजन के लिए ऑनलाइन काम करके कमाई की पोस्ट देखी थी। इस पोस्ट पर क्लिक किया तो उसे एक नंबर प्राप्त हुआ । जब उस नंबर पर संपर्क हुआ तो इसके बाद पीड़ित को अलग-अलग झांसे में लेकर उससे रकम जमा कराई गई। वहीं साइबर थाने की जांच के बाद पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।सावधान आप भी इस तरह की गलती न करे ताकि आप इन ऑनलइन कमाई करने का झांसा देने वाले ठगों से बच सके। सतर्क रहे सावधान रहे।