फोटो गूगल द्वारा
देवभूमि के नाम से पहचाने जाने वाले उत्तराखंड में पुलिस ने तीर्थ स्थलों की मर्यादा बनाए रखने के लिए ऑपरेशन मर्यादा को लॉन्च किया है। देवभूमि पुलिस लगातार लोगों से तीर्थस्थलों की मर्यादा बनाये रखने की अपील कर रही है ऐसे में अगर अब भी लोग उत्तराखंड पुलिस की अपील से सचेत नही होते है तो उनके विरुद्ध सख़्ती के साथ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । बीते कुछ दिनों पहले धर्मनगरी हरिद्वार से कुछ पर्यटकों की गंगा किनारे हुक्का पीते तस्वीरें सामने आई थी जिसको लेकर काफी चार्चये भी हुई ।ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने देवभूमि में तीर्थस्थलों की मर्यादा बनाये रखने के लिए आपरेशन मर्यादा को लांच किया है डीजीपी अशोक कुमार ने कहा पिछले कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनसे देश मे अच्छा संदेश नहीं गया है ऐसे में तीर्थ स्थलों की मर्यादा को बनाए रखने के लिए ऑपरेशन की शुरुआत की गई है डी जी पी अशोक कुमार ने कहा कि अगर कोई भी तीर्थ स्थलों की मर्यादा भंग करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख़्ती के साथ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी ।