उत्तराखंड: सेल्फी लेना पढ़ गया भरी , गंगनहर में डूबे इंजीनियरिंग के दो छात्र, खोज अभियान जारी

हरिद्वार: आज के युग में सेल्फी का शौक एक जुनून सा बन गया है इस सेल्फी लेने के चक्कर में नजाने कितने ही लोगों की जान भी चली गयी। इस प्रकार के हादसों के बारे में आय दिन खबरें पढ़ते हैं, फिर भी लोगों को सबक नहीं मिल रहा और ऐसे ही गलतियां फिर से करने लगते हैं । लिहाजा इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। एक ऐसी ही घटना हरिद्वार से आ रही है। जहां दो इंजीनियरिंग के छात्रों ने भी सेल्फी के चलते अपनी जान खतरे में डाल दी।ये दोनों छात्र गंगनगर के पास सेल्फी खींचने के चक्कर में गंगनहर में डूब गए। वहीं दोनों छात्र लापता हैं। लापता छात्रों की तलाश हेतु पुलिस द्वारा खोज अभियान चल रहा है, लेकिन छात्रों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। दोनों छात्र आरसीई कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहे थे। वहीं पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुड़की के बाजुहेड़ी स्थित आरसीई कॉलेज के तीन छात्र 22 वर्षीय आलोक, 21 वर्षीय कमल चौधरी और 22 वर्षीय प्रियशराज गंगनहर के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। तभी अचानक आलोक और कमल चौधरी अनियंत्रित खो बैठे और गंगनहर में जा गिरे।
दोनों छात्र गंगनहर में डूबने लगे तो उनके साथी प्रियशराज ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई, लोगों ने डूब रहे छात्रों को बचाने का प्रयास भी किया, परन्तु तब तक आलोक और कमल आंखों से ओझल हो चुके थे। जिसके बाद में कलियर पुलिस ने जल पुलिस की मदद से लापता हुए छात्रों की तलाश की, परन्तु उनका कोई पता नहीं चला। वहीं थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि जल पुलिस और गोताखोर की मदद से खोजबीन अभियान जारी है। सेल्फी खींचने के दौरान हादसे का शिकार हुआ आलोक बिहार के चंपारण का रहने वाला था, जबकि कमल चौधरी का परिवार बिहार के पटना में रहता है। अपने कुल चिरागों के साथ हुए हादसे के बाद से दोनों छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं फ़िलहाल पुलिस लापता हुए छात्रों की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here