उत्तराखंड : प्रदेश सीएम धामी से औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात ,दिए अधिकारियों को ये निर्देश

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में औद्योगिक संगठन, हरिद्वार सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर एसोसिएशन(सेवा), भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एवं बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं रूड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की।

इस दौरान प्रतिनिधियों ने सूक्ष्म और लघु उद्योगों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया। उन्होंने सरकारी विभागों में खरीद में स्थानीय उद्योगों को वरीयता देने तथा निर्यात संवर्द्धन और अन्य कई विषयों पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भी मुख्यमंत्री धामी से अनुरोध किया।

वहीं जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों की बेहतरी के लिये सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिये गये हैं। भविष्य में और भी ज्यादा उद्योग राज्य में स्थापित हों, इसके लिये हमने उद्यमियों को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस अवसर पर देवेन्द्र शर्मा, केतन भारद्वाज, दिनेश कुमार, सुयश वालिया आदि मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here