उत्तराखंड सनसनी खेज खबर : नवविवाहिता पत्नी को मायके से लाया जल्लाद पति ,फिर काट डाली गर्दन, मचा हड़कंप

किच्छा: उत्तराखंड के उधमसिंह के किच्छा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है।जहां शादी के महज छह महीने बाद ही रुद्रपुर के किच्छा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बीवी का गला बेरहमी से काट डाला । अभी तो वह अपनी नई जिंदगी की शुरआत करने ही जा रही थी की और जल्लाद पति ने उसका गला ही रेत दिया और उसकी हत्या कर दी है।वहीं इस हादसे के बाद से ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को देखकर परिजनों की रूह कांप गई।वहीं सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक हत्या की कोई वजह पता नहीं चल सकी है। मिली जानकारी के मुताबिक बरेली जनपद के थाना देवरनिया के गांव बिहारीपुर निवासी नबी अहमद की छह बेटियों में से दूसरे नंबर की 19 वर्षीय बेटी नेहा की बीते दिसंबर ही शादी किच्छा के सिरौली गांव निवासी अबरार के साथ हुई थी। अबरार घर पर ही रहकर सिलाई का काम करता था। दिसंबर में शादी होने के बाद दोनों की जिंदगी हंसी ख़ुशी से चल रही थी। मायके और ससुराल पक्ष दोनों को भी किसी प्रकार के झगड़े का अंदेशा नहीं था। मई महीने के पहले सप्ताह में नेहा ससुराल से विदा होकर बरेली स्थित अपने मायके पहुंच गई। वहां वह अपनी बहनों और परिजनों के साथ रह रही थी। इसी बीच नेहा के पति अबरार ने उसे वापस ले जाने की बात कहते हुए फोन किया और 23 मई को वह अपने दो परिजनोंएवं कार ड्राइवर के साथ ससुराल पहुंच गया। जहां से वह पत्नी को घर ले गया। बीते सोमवार शाम करीब पांच बजे वह वापस किच्छा स्थित अपनी ससुराल पहुंच गई। वहीं रात करीब 8:30 बजे नेहा के परिजनों को सूचना मिली कि उसने चाकू से अपना गला काट लिया है। जिसके बाद उसके परिजनों के बीच में हड़कंप मच गया।उनके पैरों तले जमीन फिसल गयी। वहीं हत्या के आरोप में उसके पति अबरार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार सुबह रुद्रपुर में शव का पोस्टमार्टम किया गया। जबकि घटनास्थल से चाकू भी बरामद कर लिया गया है।वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here