सिखों के पवित्र स्थल श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट 22 मई को इस बार आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं, आपको बता दें कि
गुरुद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि विश्व भर से श्री हेमकुण्ड साहिब जी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 22 मई रविवार प्रातः 10: 30 बजे खोल दिये जायेंगे।
बता दें कि श्री हेमकुंड साहिब व घांघरिया व हेमकुंड साहिब का पर्याप्त स्टाफ व मजदूर गोविंदघाट पहुंच चुके हैं। और 14 अप्रैल को स्टाफ घांघरिया पहुँचेगा, बड़ी बात तो यह है कि इसी दिन से सेना भी बर्फ हटाने का कार्य भी शुरू करेगी।
हेमकुंड साहिब-लोकपाल यात्रा से पूर्व गोविंदघाट-पुलना सड़क मार्ग की मरम्मत एवं गोविंदघाट मे पार्किंग को भी दुरदत किया जाना है। गौरतलब है कि अभी भी श्री हेमकुंड साहिब में थोड़ी बहुत बर्फ देखी जा सकती है।
हालांकि आजकल श्री हेमकुंट साहिब मैं मौसम काफी अच्छा सुहावना जरूर बना हुआ है, लेकिन अभी भी श्री हेमकुंड साहिब में सुबह श्याम थोड़ी बहुत ठंड का एहसास अभी भी जारी है, तस्वीरों में देख सकते हैं आपकी किस तरह से श्री हेमकुंड साहिब का नजारा किस तरह से दिखाई दे रहा है, तस्वीरें बयां कर रही है कि किस तरह से श्री हेमकुंड साहिब जी बर्फ की चादरों के बीच कितना खूबसूरत नजर आ रहा है, कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है, स्थानीय लोगों की माने तो पिछले 2 वर्ष से उनके रोजगार पर काफी असर पड़ गया था, और इस वर्ष ऐसा लग रहा है कि उन्हें थोड़ी बहुत राहत मिलेगी, आपको बता दें कि श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर हर साल सैकड़ों हजारों की संख्या में हर दिन तीर्थयात्री श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पहुंचते हैं।